Next Story
Newszop

जींद जेल में मंत्री का छापा, नही मिले अधीक्षक तो मांगा स्पष्टीकरण

Send Push

image

जींद, 13 अप्रैल . जेल मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने रविवार को जिला कारागार पहुंचे और अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कैदी के दीवार फांदने वाली जगह को देखने के साथ जेल अधिकारियों से भी विस्तृत बातचीत भी की. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जेल सुरक्षा से संबंधित आवश्क दिशा-निर्देश दिए.

गौरतलब है कि गत आठ अप्रैल देर शाम को जिला जेल से कैदी गांव बनारसी जिला संगरूर पंजाब निवासी राकेश सीढ़ी से दिवार फांद कर फरार हो गया था.

रविवार को सुबह पहले मंत्री से पहले डीजीपी ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को जांचा. इसके बाद सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा रविवार दोपहर बाद को जिला कारागार पहुंचे और औचक निरीक्षण करते हुए हवालातियों व कैदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने फरार कैदी मामले की जानकारी लेते हुए कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

इस औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए जेल अधीक्षक का जेल मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने स्पष्टीकरण मांगा है. रविवार को नारनौंद में सफीदों विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई एडवोकेट देवेन्द्र गौतम के निधन पर शोक व्यक्त कर गोहाना लौट रहे जेल मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने जिला जेल, का औचक निरीक्षण किया.

जेल में पहुंचे जेल मंत्री ने अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली. उन्होंने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए जेल अधीक्षक दीपक कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now