प्रयागराज, 11 मई . कौधियारा थाने की पुलिस टीम ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कैथा पुलिया के पास से रविवार को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्करों में एक बाल अपचारी है. पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से 34.210 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग पांच लाख अंतरराष्ट्रीय बाजार में होगी. इस कारोबार में प्रयोग होने वाली कार एवं 14810 रुपये नकद बरामद किया है.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र चन्द्र ने बताया कि पकड़े युवकों में घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा खटनिया गांव निवासी विपिन सिंह पुत्र महेन्द्र और करछना थाना क्षेत्र के तरौल गांव निवासी जय कुमार पुत्र जीवन लाल कुशवाहा है. एक बाल अपचारी है. जिसे अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि हम बेरोजगार है . गांजा बाहर से लाकर लोगों को चोरी छिपे बेचकर जीवन यापन करते हैं. सभी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों को 10.59 लाख करोड़ का फायदा, 176 शेयरों पर लगा अपर सर्किट
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जेपी नड्डा ने नर्सों की करुणा, शक्ति और प्रतिबद्धता को किया सलाम
ISRO Using Satellites For Security Of India: भारत की सीमा की सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष में इतने उपग्रहों का इसरो ने बिछा रखा है जाल, 24 घंटे होती है पैनी निगरानी
अमेरिका में दवाएं होंगी सस्ती, ट्रंप का नागरिकों से वादा
बलरामपुर पहाड़ी कोरवा आत्महत्या मामले में तीन अन्य आरोपित गिरफ्तार