Next Story
Newszop

रांची में पहली बार तिरंगे को आसमान में लहराता हुआ देखेंगे लोग : उपायुक्त

Send Push

रांची, 18 अप्रैल . रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में भारतीय वायु सेना के एयर शो को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना की ओर से जिला प्रशासन के साथ मिलकर एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय वायुसेना की जानकारी देने के साथ-साथ भविष्य में वायु सेवा में अपनी सेवा देने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. उपायुक्त ने कहा कि एयर शो में एंट्री निःशुल्क है, ज्यादा से ज्यादा संख्या में रांचीवासी एयर शो देखने के लिए आएं.

शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त ने प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि वायु सेना के प्रमुख भी कार्यक्रम को देखेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि एयर शो के लिए सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्राओं के साथ-साथ जिला के सभी स्कूलों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि बच्चे शो का आनंद उठा सकें और प्रेरणा ले सकें.

कार्यक्रम स्थल में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

एयर शो को लेकर कार्यक्रम स्थल आर्मी ग्राउंड में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थ होगी. डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि क्राउड मैनेजमेंट के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक प्रतिनियुक्ति की गई है.

उपायुक्त ने कहा कि एयर शो के दौरान सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम आसमान में मनोहर और हैरतअंगेज कारनामे दिखाएगी. टीम की कमेंटेटर और प्रशासक कंवल संधू ने बताया कि लोग रांची के आसमान में विमान से तिरंगे को लहराते देख सकेंगे. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एयर शो दो भागों में बंटा है, पहले भाग में नौ विमान एक साथ उड़ान भरेंगे. भारतीय वायु सेवा के ये विमान पांच मीटर की दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ उड़ान भरते नजर आएंगे. दूसरे भाग में सभी नौ विमान अलग-अलग दिशाओं से अपनी गति और अनुशासन का प्रमाण देते हुए अलग-अलग आकृतियां आसमान में बनाएंगे, इसके अलावा विमान उलटी उड़ान भरते भी नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि टीम के पायलट, भारतीय वायु सेवा के बेहतरीन फाइटर पायलट हैं. टीम ने छह महीने कठिन परिश्रम कर अपनी तैयारी पूरी की है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रांची के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा और शो कामयाब होगा.

सूर्य किरण एयरोबेटिक की टीम ने विदेश में भी शो किया है. दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन में टीम ने आसमान में करतब दिखाए हैं. टीम ने कहा कि उनका उद्देश्य पूरी दुनिया में भारतीय वायु सेना की कार्य कुशलता और अनुशासन का प्रमाण देना है.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now