हरिद्वार, 5 अप्रैल . श्री सूरत गिरि बंगला गिरिशानंदाश्रम में आयोजित अतिरूद्र महायज्ञ के छठे दिन आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज ने शिव पूजन कर लोककल्याण की कामना की. यह महायज्ञ चेन्नई से आए वैदिक विद्वानों के आचार्यत्व में सम्पन्न हो रहा है.
इस अवसर पर अपने आशीर्वचन देते हुए म.म. स्वामी विश्वेश्वरांनद गिरि महाराज ने कहा कि भगवान शिव ही सृष्टि के आधार हैं. शिव की कृपा के बिना कोई कार्य संभव नहीं है. यज्ञ से जहां वातावरण शुद्ध होता है, वहीं यज्ञ से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है. नवरात्र की पावन बेला आयोजित किया जा रहा अतिरूद्र महायज्ञ निश्चित की लोक कल्याणकारी होगा.
यज्ञ के आरम्भ से पूर्व शिवार्चन, रूद्राभिषेक आदि सम्पन्न कराए गए. दक्षिण भारत के वैदिक विद्वानों ने पूजन, यज्ञ कार्य करवाया. इस अवसर पर आश्रम के कोठारी स्वामी उमानंद गिरि समेत कई संत, ब्राह्मण व विद्यार्थी मौजूद रहे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ससुर के साथ रहती थी बहू, पति करता था नौकरी, पत्नी अचानक हुई प्रेग्नेंट, फिर जो हुआ…….
सबसे अमीर होने के बावजूद भी मुकेश अंबानी इस कार को खरीदने में हैं नाकामयाब,जानिए इस कार की कीमत ⁃⁃
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उंगलियों में गांठ लगाने का चैलेंज, 80 फीसदी हुए फेल, आप में है दम? ⁃⁃
HBO की 'The Last of Us' में Ellie के किरदार में बदलाव की झलक
UPI यूजर्स सावधान! 1 फरवरी से ब्लॉक होंगे ये ट्रांजेक्शन, नहीं माने तो होगा नुकसान ⁃⁃