Next Story
Newszop

झमाझम बारिश में एसएसपी ने किया पुलिस लाइन में पौधारोपण

Send Push

-400 फलदार एवं छायादार पौधा का किया रोपण

हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइन रोशनाबाद में एसएसपी की अगुवाई में झमाझम बारिश के बीच हर्षोल्लास के साथ हरेला पर्व मनाया गया। इस अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फलदार एवं छायादार वृक्ष का पौधारोपण किया।

इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। पौधरोपण कार्यक्रम में एसएसपी ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधरोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। क्योंकि वृक्ष एक हमारी स्वच्छ वातावरण की धरोहर है जिससे हमारा जीवन चलता है।

कार्यक्रम के माध्यम से आसपास के अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ जनपद के सभी थाना कार्यालय परिसर में भी पाैधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय, क्षेत्राधिकारी लक्सर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now