टीकमगढ़, 12 अप्रैल . मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक परिवार को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. महिला ने आरोपित को छेड़छाड़ करने से रोका तो उसने घर में आग लगा दी. इसमें महिला, उसका बेटा और जीजा झुलस गए. वहीं पीड़िता की मां और बड़ी बहन की बेटी बाल-बाल बच गईं. घटना शुक्रवार रात 12 बजे बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र की है. तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
पीड़ित महिला के अनुसार, आरोपित राजेश रैकवार लगातार उसे परेशान कर रहा था. उसने आठ दिन पहले बल्देवगढ़ थाने में शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपित की वजह से पीड़िता को अपनी मां का घर भी छोड़ना पड़ा. वह बुड़ेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पिछले चार साल से बल्देवगढ़ में किराए के मकान में रह रही थी. शुक्रवार रात करीब 12 बजे आरोपित राजेश महिला के घर पहुंचा. उसने महिला से दरवाजा खोलने के लिए कहा, जब उसने मना किया, तो आरोपित ने खिड़की से अंदर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार छेड़खानी कर चुका है. पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती.
बल्देवगढ़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुहाग चंद्र ने बताया कि महिला बुड़ेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने बल्देवगढ़ थाने में इसके पहले आरोपी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. महिला की आरोपी से पूर्व से जान पहचान है.
बल्देवगढ़ थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. एसपी मनोहर मंडलोई ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. एसपी मंडलोई ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी की.
तोमर
You may also like
RR vs RCB: Turning Point of the Match: रियान पराग की इस गलती के कारण मैच हार गई राजस्थान रॉयल्स, जानें कैसे?
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे घर छोड़ आओ
बिहार में 6 IAS अधिकारियों का तबादला, वंदना प्रेयसी बनीं सचिव समाज कल्याण विभाग, देखिए पूरी लिस्ट
जया किशोरी की दमकती त्वचा का रहस्य: जानें उनके स्किनकेयर टिप्स
अफ्रीका में भारत ने इतिहास का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास शुरू किया, चीन के खिलाफ अभी तक का सबसे बड़ा मिशन, जानिए स्ट्रैटजी