विजयवाड़ा, 30 अप्रैल . आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी को घर पर नजरबंद कर दिया गया है. शर्मिला का आज राजधानी अमरावती के निकट उद्दंडारायुनि पालम जाने का कार्यक्रम है. उनके आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी के निर्माण के लिए उद्दंडारायुनि पालम में आधारशिला रखी थी.
उद्दंडारायुनि पालम जाने की अनुमति न होने की बात कहकर शर्मिला के घर पर पुलिस को तैनात किया गया है. पुलिस ने घर पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं. पुलिस के इस रवैये पर आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाना अलोकतांत्रिक है.
शर्मिला ने कहा है कि वह उद्दंडारायु के महल में जाएंगी.
वाईएस शर्मिला ने एक्स पोस्ट में सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है, ” आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री… आपने मुझे विजयवाड़ा में मेरे विला में नजरबंद क्यों रखा है? किस कारण से… कृपया आंध्र प्रदेश के लोगों को जवाब दें. मुझे कहीं भी जाने का अधिकार है. क्या एपीसीसी अध्यक्ष के तौर पर पीसीसी कार्यालय जाना अपराध है? आप हमारे संवैधानिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? आपकी सरकार को किस बात का डर है? ”
—————
/ नागराज राव
You may also like
प्रधानमंत्री अगले दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का दौरा, वेव्स सम्मेलन का करेंगे उदघाटन
मप्र कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को आ रहे फेक कॉल, प्रलोभन देने के साथ ही अभद्र भाषा में की बातचीत
भोपाल: लव जिहादियाें पर जमकर बरसे सांसद शर्मा, कहा- मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ
भाेपाल में विहिप और बजरंग दल ने लगाए पोस्टर, बच्चों के भविष्य के लिए अब नाम पूछना ही पड़ेगा
अशोकनगर: सिद्ध आश्रम में कराये जा रहे तीन बाल विवाह प्रशासन ने रोके