काठमांडू, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नेपाल में जेन जी विद्रोह के बाद मंगलवार को शुरू हुए उच्चतम न्यायालय के कामकाज के पहले दिन अंतरिम सरकार के गठन और संसद विघटन के खिलाफ 10 याचिका दायर की गई हैं. इन सभी पर कब से सुनवाई शुरू होगी, इसका फैसला आज किया जाएगा.
उच्चतम न्यायालय में देरशाम तक सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त करने और संसद विघटन करने के फैसले को चुनौती देते हुए 10 याचिका दायर की गई हैं. न्यायालय के प्रवक्ता अर्जुन कोईराला ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि बुधवार को सभी याचिकाओं का अध्ययन कर सुनवाई की तारीख तय की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि एक ही प्रकृति की याचिका होने के कारण सभी की एक साथ सुनवाई का फैसला किया जा सकता है.
नेपाल में जेन जी विद्रोह के बाद पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया और उस सरकार के सिफारिश पर President ने संसद को विघटन करने का फैसला किया था. आज सुप्रीम कोर्ट में दायर सभी रिट में President रामचन्द्र पौडेल,अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, अंतरिम मंत्रिपरिषद को प्रतिवादी बनाया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
हारे मैच में पाकिस्तान को खूब कूटा... 'बेबी एबी' डेवाल्ड ब्रेविस का विध्वंसक रूप हर भारतीय होगा खुश!
मानव श्रृंखला बनाकर मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि
संसदीय राजभाषा समिति एवं प्रशासनिक सदस्यों ने किए भगवान महाकालेश्वर के भस्म आरती दर्शन
राजगढ़ः शासकीय महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़, विरोध पर जाति के बारे में कहे अपशब्द
बिहार चुनाव : जन सुराज ने सम्राट चौधरी के खिलाफ डॉ. संतोष सिंह को दिया टिकट