नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी में सक्रिय एक अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,053 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त सफेद रंग की एक मारुति सुजुकी बलेनो कार भी जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बदायूं जिले (उप्र) से ड्रग्स की एक बड़ी खेप दिल्ली लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास जाल बिछाया। मौके पर पहुंची सफेद बलेनो कार से ड्रग्स डील करते हुए दो तस्करों अनस खान और सुधीर कुमार उर्फ रितिक को हिरासत में लिया।
उनकी तलाशी में 527 ग्राम और 526 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार बरामद हेरोइन की कुल मात्रा 1,053 ग्राम है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बदायूं (उप्र) के निवासी अवनीश से हेरोइन की खेप मंगवाता था। इसके बाद अनस खान और सुधीर कुमार उसे दिल्ली और एनसीआर में वितरित करते थे। अनस खान इस नेटवर्क का मुख्य संचालक था जबकि सुधीर कुमार लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी का काम देखता था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
योगी सरकार निरंतर यूपी के 948 विरासत वृक्षों को संवार रही
ढाेल-नगाड़ों से गूंजा गड़बड़ा धाम
'सर, मेरा दादा भी मुझे गलत तरीके से छूता है' – पांचवीं कक्षा की छात्रा के बयान से स्तब्ध हुई पुलिस
यूपी डिप्टी सीएम को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत
(अपडेट) भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, मंत्री और सांसद