-केंद्रीय मंत्री नड्डा और सीएम धामी करेंगे आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण
देहरादून, 14 अप्रैल . अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश का पांचवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.
समारोह के दौरान न केवल छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, बल्कि कई अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा. इसमें एयरोमेडिकल सेवाओं का दौरा, ट्रॉमा सेंटर में पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (PACS) का उद्घाटन और पीईटी-सीटी सुविधा का लोकार्पण शामिल है. साथ ही बच्चों की उन्नत चिकित्सा सेवा के लिए सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स का उद्घाटन भी किया जाएगा.इसके अतिरिक्त, केंद्रीय मंत्री नड्डा और मुख्यमंत्री धामी आयुष भवन में एकीकृत चिकित्सा विभाग, आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योग स्टूडियो का भी उद्घाटन करेंगे.
एम्स ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह न केवल अकादमिक उत्कृष्टता का उत्सव होगा, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने की संस्थान की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करेगा, जो चिकित्सा समुदाय पर स्थाई प्रभाव छोड़ेगा.
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
मांस खाने से 10 गुना ताकतवर मानी जाती है यह कैप्सूल., इसके सेवन से शरीर बन जाता है ताकतवर
होने वाले दामाद के संग रफूचक्कर हुई सास तो भड़क उठी पड़ोसन, बोली- गांव में नजर आई तो मार देंगे उसे, उसके कारण…….
बाबिल खान: एक उभरते अभिनेता की कहानी
TVS Sport Bike: Affordable Mileage King Starting at Just ₹72,000 On-Road
डब्लूपीयू संग्रह केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे भारत सरकार के स्वच्छता निदेशक करणजीत सिंह