Next Story
Newszop

'सर, मेरा दादा भी मुझे गलत तरीके से छूता है' – पांचवीं कक्षा की छात्रा के बयान से स्तब्ध हुई पुलिस

Send Push

बहरमपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकारी योजना के तहत स्कूलों में साइबर जागरूकता और यौन उत्पीड़न से संबंधित विषयों पर पुलिस अधिकारी बच्चों को जागरूक करते हैं। ऐसी ही एक कार्यशाला के दौरान यह चौंकाने वाली घटना मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर इलाके के एक बांग्ला माध्यम स्कूल में सामने आई।

साइबर जागरूकता क्लास के बाद जब पुलिस अधिकारी कक्षा से बाहर निकले, तभी लगभग पांच लड़कियों ने उन्हें घेर लिया और कुछ बताने की कोशिश करने लगीं। सबकी बातें एक साथ होने के कारण पुलिस अधिकारी कुछ समझ नहीं पाए। तभी एक छात्रा फूट-फूटकर रोने लगी और बोली सर, मेरा एक दादा भी ऐसा करता है… वह मुझे गलत तरीके से छूता है!

पांचवीं कक्षा की इस बच्ची की बात सुनकर पुलिस अधिकारी स्तब्ध रह गए। उसे शांत कर पूरी बात विस्तार से बताने को कहा गया। बच्ची ने जो बयान दिया, वह सुनकर अधिकारी सकते में आ गए। तुरंत स्कूल की प्रधानाध्यापिका को सूचना दी गई। प्रधानाध्यापिका ने ही बहरमपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर छात्रा के पड़ोसी रिश्तेदार (पारातूतो दादा) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, छात्रा की चिकित्सकीय जांच कराई गई जिसमें यौन शोषण के प्राथमिक प्रमाण मिले हैं। मुर्शिदाबाद पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माजिद इकबाल ने कहा है कि पांचवीं कक्षा की एक छात्रा ने पुलिस अधिकारी से सीधे शिकायत की थी। स्कूल की प्रधानाध्यापिका की शिकायत के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। चिकित्सकीय परीक्षण में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है।

प्रधानाध्यापिका की शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। छात्रा को साथ लेकर पुलिस आरोपीत के घर गई लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था। बाद में उसे उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को जिला पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया। न्यायाधीश ने आदेश दिया कि गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जाए और मामले को गंभीरता पूर्वक जांच किया जाए।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Loving Newspoint? Download the app now