– Chief Minister ने केन्द्रीय मंत्रीमंडल के गेहूं सहित रबी फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि के फैसले का किया स्वागत
भोपाल, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल द्वारा रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि को स्वीकृति देने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने विपणन सत्र 2026-27 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर अन्नदाताओं का हित संवर्धन किया है. इस निर्णय से Madhya Pradesh के किसान बंधु भी बड़े पैमाने पर लाभान्वित होंगे. किसानों के कल्याण के लिए केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही प्रतिबद्ध हैं.
Chief Minister डॉ. यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि तुलनात्मक रूप से देखें तो गत वर्ष की तुलना में गेहूं में 160 रुपये, जौ में 170 रुपये, चना में 225 रुपये, मसूर में 300 रुपये, रेपसीड और सरसो में 250 रुपये की वृद्धि की गई है. सर्वाधिक वृद्धि कुसुम के लिए 600 रुपये प्रति क्विंटल हुई है.
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने वर्ष 2026-27 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2585 करने का निर्णय लिया है. इसी तरह जौ का समर्थन मूल्य 2150 रुपये, चना का 5875 रुपये, मसूर का 7000 रुपये, रेपसीड और सरसो का 6200 रुपये और कुसुम का 6540 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से बढ़ेगा दाल का उत्पादन
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ की स्वीकृति का निर्णय भी किसान हित की दृष्टि से ऐतिहासिक है. वर्ष 2025-26 से 2030-31 तक दाल उत्पादन 350 लाख टन तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए 11 हजार 440 करोड़ रुपये का निवेश भी किया जाएगा. किसानों को दालों की नवीनतम किस्मों के उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाएगा, इसके लिए 88 लाख नि:शुल्क बीज किट बांटे जाएंगे. फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने की रणनीति भी बनाई गई है, लगभग एक हजार प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित होंगी. आने वाले चार साल में किसानों से तुअर, उड़द और मसूर की सम्पूर्ण फसल की खरीद सुनिश्चित की जाएगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पीकेएल-12 : आखिरी रेड में हरियाणा स्टीलर्स को फिर मिली करीबी हार, जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1 प्वाइंट से दर्ज की रोमांचक जीत
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या` आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
लेनी है कार की बढ़िया माइलेज तो` अपना ले ये टिप्स, क्लिक करके जाने पूरी खबर
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को` मान बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
कंजूस पति की कहानी: दया और उदारता का पाठ