Next Story
Newszop

जांजगीर-चाम्पा : जमीन विवाद को लेकर प्राण घातक हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार

Send Push

कोरबा/जांजगीर-चाम्पा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की थाना नवागढ़/सायबर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जमीन विवाद को लेकर प्राण घातक हमला करने वाला आरोपि‍त को गिरफ्तार किया है। आरोपि‍त वीरेंद्र तरुण (उम्र 27 वर्ष) निवासी भैंसदा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांम्पा का है। पुलिस ने आरोपि‍त के विरूद्ध धारा 109(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर आज शुक्रवार को जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पीड़‍ित दोहर दास निवासी भैंसदा थाना नवागढ़ के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि‍ 16 जुलाई को यह अपने ससुराल डूडगा से जांजगीर गया था। रात्रि 11: 00 बजे इसका बड़ा भाई गिरधरलाल सूर्यवंशी फोन कर बताया कि गांव का हीरेंद्र तरुण घर अंदर घुस कर तेरी भाभी को फरसे से मार दिया है। खबर सुनते ही अपने दोस्त नागेंद्र के साथ पहुंचा तो घर से खून से लतपथ हालात में इसकी भाभी को ईलाज कराने के लिए लेकर जा रहे थे। अपने भैया से पूछने पर बताया कि रात्रि करीबन 9-10 बजे के बीच गांव का हीरेंद्र घर आकर दरवाजा खट खटाने लगा, दरवाजा खोलने पर हिरेंद्र अपने हाथ में लोहे के फरसा रखा हुआ था और बोल रहा था कि तुम मुझे 33 डिसमिल जमीन नहीं बेचे हो किसी और को बेच दिए हो। मै तुमको नहीं छोडूंगा, तुमको जान से मार दूंगा तभी तुम्हारी भाभी बीच में आई तो हिरेंद्र ने अपने हाथ में रखे फरसे से मार दिया, जिससे सिर पर चोट आई और खून निकल रहा है शाम को भी आरोपि‍त के द्वारा जमीन को मुझे दो नहीं तो में तुम लोगों को जान से मार दूंगा बोलकर धमकी देकर गया था। रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 305/25 धारा 109(1) बीएनएस कायम किया गया।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्रवाई के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर विजय कुमार पैकरा के मार्गदर्शन में आरोपि‍त हिरेंद्र तरुण भैंसदा थाना नवागढ़ को ग्राम खोखरा तरफ से पकड़ा। पूछताछ में आरोपि‍त ने मेमोरेंडम कथन में जुर्म स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त एक लोहे का फरसा बरामद कर आरोपि‍त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर आज जेल भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now