नई दिल्ली, 08 अप्रैल . लुधियाना के सराभा नगर स्थित लीज़र वैली स्केटिंग रिंग में पांच दिवसीय राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन हो गया. स्पेशल ओलंपिक्स भारत के पंजाब चैप्टर की इस प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश ने 18 पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया.
यह टूर्नामेंट स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स 2027 की तैयारियों का हिस्सा था और इसका उद्देश्य बौद्धिक अक्षमता से ग्रस्त खिलाड़ियों के लिए जागरुकता फैलाना और उन्हें उच्च स्तर के मंच प्रदान करना था. चैंपियनशिप के समापन अवसर पर राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा और लुधियाना के उपायुक्त हिमांशु जैन (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और इस आयोजन की सराहना की.
डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा, यह चैंपियनशिप केवल प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं बल्कि समावेशन, गरिमा और हर खिलाड़ी की प्रतिभा को सम्मान देने का जरिया है. यहां हर कोई जुनून, आत्मविश्वास और समुदाय की भावना से जीतता है. उन्होंने पंजाब के एरिया डायरेक्टर परमजीत सचदेवा का धन्यवाद करते हुए कहा कि आइए, हम सब मिलकर एक ऐसे समाज की ओर बढ़ें, जहां हर खिलाड़ी को उसका हक़ और पहचान मिले. 2027 के स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स की दिशा में यह पहला कदम है.
इस प्रतियोगिता में कुल 110 खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें 63 पुरुष और 47 महिला एथलीट शामिल थे. खिलाड़ी आठ अलग-अलग इवेंट्स – 30 मीटर स्ट्रेट, 30 मीटर स्लैलम, 100 मीटर, 300 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर, रिले 2×200 मीटर और रिले 2×100 मीटर में उतरे. प्रतियोगिता में लगभग 60 कोच, स्वयंसेवक और अन्य स्टाफ ने भाग लिया.
पदक तालिका शीर्ष राज्यवार
आंध्र प्रदेश – 18 पदक (6 स्वर्ण, 5 रजत, 7 कांस्य)
गोवा – 15 पदक (4 स्वर्ण, 4 रजत, 7 कांस्य)
हरियाणा – 15 पदक (7 स्वर्ण, 5 रजत, 3 कांस्य)
गुजरात – 14 पदक (3 स्वर्ण, 5 रजत, 6 कांस्य)
पंजाब – 13 पदक (6 स्वर्ण, 4 रजत, 3 कांस्य)
चंडीगढ़ – 11 पदक (5 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य)
दिल्ली – 11 पदक (6 स्वर्ण, 3 रजत, 2 कांस्य)
हिमाचल प्रदेश – 11 पदक (4 स्वर्ण, 2 रजत, 5 कांस्य).
महाराष्ट्र – 11 पदक (3 स्वर्ण, 3 रजत, 5 कांस्य)
केरल – 8 पदक (1 स्वर्ण, 5 रजत, 2 कांस्य)
—————
दुबे
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'