रांची, 14 अप्रैल . भाजपा का आंबेडकर सम्मान अभियान का सोमवार को दूसरा दिवस था. रविवार को पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक की ओर से बाबा साहब की प्रतिमा की साफ सफाई करते हुए संध्या में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया था.
सोमवार को बाबा साहब अबेंडकर की जयंती पूरे प्रदेश में पार्टी द्वारा मनाई गई. प्रदेश मुख्यालय सहित सभी जिलों में बूथ स्तर पर बाबा साहब के चित्रों एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनबाद स्थित अंबेडकर चौक में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया.
मरांडी ने इस अवसर पर कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर इस देश के संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माता रहे.
उन्होंने कहा कि संविधान के माध्यम से बाबा साहब ने देश गरीब,वंचित समाज को ताकत दी. साथ ही संविधान में राष्ट्रीय एकात्मता को मजबूत करने पर भी जोर दिया.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अनुसूचित जाति जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास, उनके सामाजिक आर्थिक उन्नयन के लिए आरक्षण का प्रावधान किया वहीं राष्ट्रीय एकात्मकता को कमजोर करने वाले धारा 370 और धर्म आधारित आरक्षण का प्रबल विरोध किया.
मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और आज की इंडी गठबंधन बाबा साहब के विचारों पर कुठाराघात कर रही. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब के विचारों की अवमानना करते हुए कश्मीर के लिए धारा 370 का प्रावधान अस्थाई व्यवस्था के बहाने करा दिया.
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार धर्म आधारित आरक्षण लागू करने पर जोर दे रही. पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर मुस्लिम समाज को दे रही.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब का लगातार अपमान किया. वे वर्षों तक भारत रत्न से वंचित रहे. दिल्ली में उनकी समाधि के लिए कांग्रेस सरकार ने एक गज जमीन भी उपलब्ध नहीं कराए थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाबा साहब अम्बेडकर को हमेशा सम्मान दिया. भारत रत्न का सम्मान भाजपा समर्थित वीपी सिंह सरकार ने दिया.
उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार बाबा साहब से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर रही है. बाबा साहब की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा मोदी सरकार ने की.
उन्होंने कहा कि अंत्योदय का विचार ही बाबा साहब के विचार रहे जिसपर मोदी सरकार लगातार आगे बढ़ रही.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा के की ओर से बाबा साहब के चित्रों पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, शिवपूजन पाठक, राकेश भास्कर, पवन साहू, योगेंद्र लाल, राजीव लाल, रंजन पासवान, राजेंद्र पासवान, सुबोधकांत, गोविंद बाल्मीकि, योगेंद्र पासवान, पीयूष सरकार, बलवीर सलूजा सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
सीरिया ने दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान उन्हें दिया राजनयिक सम्मान
विक्रमादित्य सिंह का कंगना पर तंज, बोले- 'सांसद होने के नाते केंद्र सरकार से मागें आर्थिक मदद'
मध्य प्रदेश : विश्वास सारंग का दिग्विजय सिंह पर तंज, 'दिग्गी मियां तुष्टिकरण की राजनीति को कहां तक ले जाएंगे'
टीएमसी ने हटा दिए खतरनाक 665 अवैध बैनर, होर्डिंग्स
चारधाम यात्रा में बड़ा बदलाव! अब एक गलती और यात्रा से बाहर हो जाएंगे वाहन