रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी स्थित श्रेष्ठ ज्वेलर्स नाम की दुकान से चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। घटना शुक्रवार की देर रात की है। घटना में आठ से अधिक चोर इस वारदात में शामिल थे। उन्होंने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए गैस कटर से दुकान का शटर काट दिया और अंदर प्रवेश कर गए।
दुकान मालिक को इस चोरी का पता शनिवार को चला। दुकान मालिक के अनुसार चोरों ने दुकान से पांच लाख रुपये से अधिक के गहने चुराए हैं। हालांकि इस घटना में एक राहत की बात यह रही कि चोर दुकान के अंदर रखी तिजोरी को काटने में असफल रहे। चोरों ने तिजोरी को काटने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर वे केवल बाहर रखे गहनों पर ही हाथ साफ कर के फरार हो गए। अगर वे तिजोरी काटने में कामयाब हो जाते, तो काफी नुकसान होता। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
एटीपी टूर : सिनर, जोकोविच, ड्रेपर टोरंटो में कैनेडियन मास्टर्स से हटे
तो इसलिए मोदी के लिए पलक-पांवड़े बिछाए इंतजार कर रहे मुइज्जू, मालदीव के असली मकसद का खुलासा
कौन है सैयद दाऊद अहमद, जो कनाडा से चला रहा है धर्मांतरण का संगठित गिरोह, भारत लाने की तैयारी में सरकार
गरीबी में आटा गीला! पाकिस्तान की हालत वैसे ही पतली थी और खुशदिल की गड़बड़ी ने डटे हुए बल्लेबाज फखर को भी डुबो दिया; VIDEO
कृषि केद्रों पर कृषि विभाग का औचक निरीक्षण, किसी का लाइसेंस रद्द को किसी को मिला नोटिस, सख्त कार्रवाई के निर्देश