पश्चिम मेदिनीपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . बिष्णुपुर के चौबेटा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर sunday शाम एक बाइक और मारुति वैन की आमने-सामने टक्कर में चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बिष्णुपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चाचर गांव के दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, जबकि मजुरिया गांव के दो लोग मारुति वैन में यात्रा कर रहे थे. शाम करीब छह बजे चौबेटा के पास दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों ओर के दो-दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को उठाकर बिष्णुपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, छात्रा की मौत

मारपीट में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत

बीआर चोपड़ा: भारतीय सिनेमा के दिग्गज, जिन्होंने 'महाभारत' से बनाई अमिट छाप

कार्तिक पूर्णिमा की रात, जब धरती पर आकर देवताओं ने किया था दीपदान

दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर बुजुर्ग महिला और लड़की के बीच बहस का वीडियो वायरल




