लातेहार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का सब जोनल कमांडर लवलेश गंझु ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। लवलेश पर सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। यह बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव का रहने वाला है। मंगलवार को लातेहार पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सभागार में एक समारोह में आईजी सुनील भास्कर और एसपी कुमार गौरव ने माला पहनकर लवलेश का स्वागत किया।
मौके पर संबोधित करते हुए आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि लवलेश के आत्म समर्पण करने के बाद जेजेएमपी नक्सली संगठन काफी कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा कि लातेहार पुलिस की ओर से पिछले कई दिनों से लगातार नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है । इसके बाद नक्सली भयभीत हैं और आत्मसमर्पण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार के पुनर्वास नीति के तहत सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
वहीं, एसपी कुमार गौरव ने कहा कि लवलेश पर लातेहार समेत आसपास के अन्य जिलों में लगभग 50 से अधिक हिंसक मामले दर्ज है। इस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अब निर्णायक कार्रवाई की जा रही है। नक्सलियों के पास अब एक ही विकल्प है कि वह आत्मरक्षा के लिए आत्म समर्पण कर दें और मुख्य धारा में लौटकर सुखद जीवन व्यतीत करें।
आत्म समर्पण के मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट यादराम बुनकर,एसएसबी के कमांडेंट राजेश सिंह सहित अन्य पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
SA vs NZ Dream11 Prediction, 2nd T20I Tri-Series 2025: कॉर्बिन बॉश को बनाएं कप्तान, यहां देखें Fantasy Team
Samsung के फोल्डेबल फोन में आया ऐसा फीचर, जो Apple भी नहीं दे सका,जानिए डिटेल में
SA20 के नए सीज़न से पहले डरबन सुपर जायंट्स का बड़ा ऐलान, लांस क्लूज़नर बने रहेंगे हेड कोच
अवैध सेब के बगीचों को काटने की बजाय सरकार ले अपने कब्जे में : शांता कुमार
जेजेएमपी का सबजोनल कमांडर ने किया आत्मसमर्पण