Top News
Next Story
Newszop

जल- जीवन- हरियाली अभियान के प्रचार-प्रसार के महत्व पर हुई चर्चा

Send Push

भागलपुर, 05 नवम्बर . जल- जीवन- हरियाली अभियान के अंतर्गत भागलपुर प्रमंडलीय सभागार में मंगलवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के द्वारा परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार के महत्व से अवगत कराते हुए संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा जल- जीवन- हरियाली अभियान की आवश्यकता एवं मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच, परिकल्पना एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए 2 अक्टूबर 2019 से चलाए गए इस अभियान के लाभ से सभी को अवगत कराया गया. उन्होंने जल- जीवन- हरियाली अभियान में शामिल 11 अवयव एवं 15 विभागों पर बिंदुबार चर्चा की तथा सभी अवयवों के महत्व पर बारी बारी से प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिए धरातलीय जल और भू गर्भ जल को सुरक्षित रखने एवं बढ़ाने की आवश्यकता को इस अभियान में शामिल किया गया है. जिसमें जल संरचनाओं को चिह्नित करना, उन्हें अतिक्रमण मुक्त करवाना, उनका जीर्णोद्धार करना, सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार करना, नए जल संरचनाओं का निर्माण करना, चापाकल, कुआं के समीप सोखता का निर्माण, भवनों के छतों पर छत वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण करवाना, शामिल है. साथ ही मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए जैविक खेती, वैकल्पिक फसल योजना, टपकन सिंचाई को प्राथमिकता दी गई है.

हरित आवरण को बढ़ाने के लिए पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन विभाग एवं मनरेगा द्वारा प्रत्येक वर्ष करोड़ों वृक्षारोपण किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी अनिल कुमार राय द्वारा किया गया. उन्होंने भी जल, जीवन और हरियाली अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने उपस्थित सभी

लोगों को इसे अपनाने एवं इसका प्रचार -प्रसार करने की अपील की. रघुवीर मंडल (प्रशाखा पदाधिकारी) ने भी अभियान की उपयोगिता और आवश्यकता पर चर्चा की और सबों से इसका व्यापक प्रचार -प्रसार करने की अपील की.

/ बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now