अल्मोड़ा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए इन दिनों कर्मचारी तरह-तरह की बहानेबाजी कर रहे हैं। खास बात ये है कि अभी तक चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए 80 से अधिक कर्मचारी आवेदन कर चुके हैं।
इनमें कोई खुद की बीमारी का हवाला दे रहा है तो कोई मां बाप के बीमार होने को बात कह रहा है। यहां तक की चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए कर्मचारी विधायक, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों से तक जुगाड़ लगवा रहे हैं। ध्यान रहे कि दो चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 2,198 कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई गई है।
ऐसे में चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए कई कर्मचारी कमर दर्द, गर्दन दर्द, मधुमेह, मां-पिता और बच्चों के अकेले होने की बात कह रहे हैं। अब तक 80 से अधिक कर्मचारियों ने इसके लिए आवेदन किया है।
अस्पतालों में भी इन दिनों सरकारी कर्मचारियों को मेडिकल बनाने के लिए भीड़ है। जिला अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ. हरीश ने बताया कि अस्पताल में मेडिकल बनाने के लिए कर्मचारी आ रहे हैं। जिन्हें जांच परख के बाद ही मेडिकल दिया जा रहा है। बहाने बनाने वालों को मेडिकल नहीं दिए जा रहे हैं।
इस मामले पर डीएम आलोक कुमार पांडे ने कहा कि चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों की ओर से दिए गए प्रार्थनापत्र और मेडिकल प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। बहाने बनाने वालों की ड्यूटी बिल्कुल नहीं कटवाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
'आंध्र किंग तालुका' के गाने 'नुव्वुंते चले' पर करोड़ों व्यूज, फैंस बोले– 'यह है असली रोमांस'
पुरी में दरिंदगी: नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली रेफर
13 साल की हुई सितारा: महेश बाबू ने लाडली के नाम लिखा प्यारा सा संदेश
भारत का चाय निर्यात बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 2.58 लाख टन रहा
ENG vs IND 2025: अर्शदीप के चोटिल होने के बाद अंशुल कंबोज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, खेल सकते हैं मैनचेस्टर टेस्ट