नई दिल्ली, 25 अप्रैल . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को वेटिकन सिटी के सेंट पीटर बेसिलिका में पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की. सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति मुर्मु के साथ मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन भी मौजूद थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रोम पहुंचीं थी. यहां पर वे भारत सरकार और जनता की ओर से शोक व्यक्त करने पहुंची हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उनकी श्रद्धांजलि देते हुए तस्वीरें साझा की हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर हैं.
राष्ट्रपति शनिवार को सेंट पीटर स्क्वायर में आयोजित अंतिम संस्कार में शामिल होंगी. इसमें विश्वभर के कई प्रमुख नेता भी उपस्थित रहेंगे.
पोप फ्रांसिस का निधन 21 अप्रैल को हुआ था. उनके निधन पर भारत ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी. 26 अप्रैल यानी कल अंतिम संस्कार के दिन भी भारत में राजकीय शोक रहेगा.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
बालाघाटः तीन नाबालिग समेत चार लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म, सात आरोपित गिरफ्तार
नया वक्फ कानून कट्टरपंथी वोटबैंक की राजनीति करने वालों को बेनकाब करेगा:मनीष शुक्ला
IPL 2025: डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट रहा CSK vs SRH मैच का टर्निंग पॉइंट
अल्लू अर्जुन की शादी में मजेदार पल, पत्नी ने अकेले दी नवविवाहितों को आशीर्वाद
मैं हिंदुस्तानी मुस्लिम हूं, जरूरत पड़ी तो सरहद पर जाऊंगा: वारिस पठान