सोनीपत जिले के निजामपुर माजरा गांव का रहने वाला है आरोपी
पुलिस ने इंटर्नशिप कर रहे डाक्टर व आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज
रोहतक, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश के एक मात्र सबसे बड़े चिकित्सा संस्था पीजीआई रोहतक में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक फर्जी डाक्टर बनकर अपने दोस्त की जगह पर ओपीडी में मरीजों का ईलाज कर रहा था।
पीजीआई के सुरक्षा कर्मियों ने शक होने पर आरोपी युवक को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी सोनीपत जिले के निजामपुर माजरा गांव का रहने वाला है और 12वीं पास के बाद पेशंट केयर एसिस्टेट का भी डिप्लोमा किया हुआ है। दरअसल प्रतिदिन पीजीआई में सैकडो मरीज दूर दराज से ईलाज कराने के लिए आते है और अब यह चर्चा बनी हुई है कि आरोपी ने किस किस मरीज का ईलाज किया है।
पीजीआई में फर्जी डाक्टर के पकडे जाने से कई सवाल भी कडे हो गए है। हालांकि पुलिस ने इंटर्नशिप कर रहे डाक्टर व आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार को पीजीआई के सुरक्षा कर्मियों को ओपीडी में मरीजों का ईलाज कर रहे एक डाक्टर पर शक हुआ। सुरक्षा कर्मियों ने जब डाक्टर बने युवक से उसकी डिग्री व आईकार्ड के बारे में पूछा तो युवक संतोष जनक जबाव नहीं दे पाया, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक भी मौके पर एकत्रित हो गए। युवक की पहचान सोनीपत जिले के निजामपुर माजरा गांव साद के रूप में हुई, जोकि 12वीं पास है और उसने पेशंट केयर एस्टिेट का डिप्लोमा भी कर रखा है।
आरोपी ने बताया कि उसका दोस्त कृष्ण एमबीबीएस कर पीजीआईएमएस में इंटर्नशिप कर रहा है और वह उसकी जगह पर ओपीडी में मरीजों का ईलाज कर रहा था।
पीजीआई थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने ओपीडी में फर्जी डाक्टर बनकर मरीजों का ईलाज कर रहे युवक को पकडा था, जिसे हिरासत में ले लिया गया है और युवक व उसके दोस्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पीजीआई में इंटर्नशिप करने वाले डाक्टर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
——-
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में पड़ जाएंगे जॉब के लाले! स्टूडेंट्स से बोला भारतीय टेक वर्कर- 'यहां आकर टाइम-पैसा ना करें बर्बाद'
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म