मथुरा, 23 अप्रैल . गोविंद नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं.
एसएसपी ने बताया कि बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करने वाले हेमेंद्र गर्ग उर्फ हेमू बुधवार को मथुरा वृंदावन रोड स्थित राधेश्याम अस्पताल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जैसे ही वह बाहर निकले, बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. एक गोली व्यापारी को लगी, जिसमें वह घायल हो गए. घायल अवस्था में हेमेंद्र गर्ग को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
परिजनों का आरोप है कि हेमेंद्र की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या की है. एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. व्यापारी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
/ दीपक वरुण
You may also like
भारत हर आतंकवादी की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और सजा देगा : पीएम मोदी
सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर लाडली सारा का प्यार भरा मैसेज, शेयर की बचपन की तस्वीरें
यह हमला न केवल हिंदुओं या पर्यटकों पर, बल्कि पूरे देश पर हमला है : बीवाई विजयेंद्र
ये संकेत दिखें तो तुरंत समझ जाएं आपके घर में है वास्तुदोष, तुरन्त प्रभाव से करें ये उपाय ♩
राजस्थान के इस जिले में ठंडक के चक्कर में अस्पताल पहुंचे 6 लोग, कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद अचानक बिगड़ी तबियत