– मंत्री संपतिया उइके ने किया प्रोजेक्ट स्वाध्याय कोडिंग फॉर ऑल का शुभारंभ
मंडला, 23 अप्रैल . लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि आधुनिक युग में तकनीकि ज्ञान का होना बहुत जरूरी है. जिस प्रकार से हमारे शरीर को ऑक्सीजन की जरूरत होती है, उसी प्रकार से अब हमारी जीवनशैली के लिए तकनीकि ज्ञान का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार तकनीकि और कौशल विकास के क्षेत्रों को बढ़ावा दे रहे हैं. भारत देश में इन क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं.
मंत्री संपतिया उइके बुधवार को जिला योजना भवन में आयोजित प्रोजेक्ट स्वाध्याय कॉडिंग फॉर ऑल के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. इस अवसर पर नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट सहित विभागीय अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि भारत देश में अधिकांश नागरिक सोशल मीडिया से जुड़े हैं. अपने रोजाना की दिनचर्या में स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं हम तकनीकि ज्ञान के माध्यम से इन क्षेत्रों में भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं इसलिए आधुनिक युग में तकनीकि ज्ञान सीखना बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रारंभ किया गया प्रोजेक्ट स्वाध्याय कोडिंग फॉर ऑल विद्यार्थियों के तकनीकि ज्ञान के लिए एक शानदार पहल है. इससे विद्यार्थियों में तकनीकि ज्ञान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट स्वाध्याय में कक्षा 9वी से कक्षा 12वी तक के छात्र-छात्राएं घर बैठे मोबाईल के माध्यम से निःशुल्क कोडिंग का प्रशिक्षण प्रदान कर सकेंगे. इसमें बेहतर कार्य करने वाले विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.
मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए कॉन्क्लेव समिट का आयोजन कर रहे हैं. प्रोजेक्ट स्वाध्याय में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को भी इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट स्वाध्याय जिले में विद्यार्थियों को तकनीकि ज्ञान सीखने के लिए महत्वपूर्ण पहल है. इससे विद्यार्थी कम आयु में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मंडला जिले में प्रोजेक्ट स्वाध्याय का शुभारंभ होने से विद्यार्थियों को तकनीकि ज्ञान सीखने में मदद मिलेगा. मंत्री संपतिया उइके ने प्रोजेक्ट स्वाध्याय के लिए जिला प्रशासन की इस पहल की जमकर प्रशंसा की.
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि प्रोजेक्ट स्वाध्याय कोडिंग फॉर ऑल में जिले के शासकीय स्कूलों के कक्षा 9वी से कक्षा 12वी तक के विद्यार्थियों को घर बैठे मोबाईल के माध्यम से कोडिंग सीखाया जायेगा. इसमें विद्यार्थी कोड योगी के माध्यम से ऑनलाईन मोबाईल के द्वारा पंजीयन कराकर टेलीग्राम ऐप के जरिए सरल तरीके से 3 से 6 माह में कोडिंग सीख सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट स्वाध्याय के अंतर्गत जिले के 208 स्कूलों में नोडल शिक्षक का कोड योगी अंतर्गत पंजीयन कराया जाना है. इसमें जिले के 50 हजार 335 विद्यार्थी शामिल होंगे. कलेक्टर ने कहा कि प्रोजेक्ट स्वाध्याय के माध्यम से जिले के विद्यार्थियों को आईटी के क्षेत्र में जाने का अवसर मिलेगा. विद्यार्थियों को कम उम्र में रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी निःशुल्क मोबाईल कोडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रदेश को आईटी हब बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करेंगे.
तोमर
You may also like
धर्म बदलने की चाह में 3 लोगों के पास पहुंची महिला, कमरें में घुसते ही नोंचने लगे दरिंदे, बारी-बारी किया बलात्कार ♩
जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला अल्ट्रासाउंड देख डाक्टरों के उड़े होश ♩
OYO रूम में लड़का-लड़की ने शुरू किया गोरखधंधा, देर रात STF ने खुलवाया दरवाजा, अंदर का नजारा देख रह गए हैरान ♩
महिला और उसके साथियों की गिरफ्तारी: झूठे केस दर्ज कर अवैध वसूली का मामला
बिहार में सनकी पिता ने परिवार पर किया हमला, चार बच्चों की मौत