प्रयागराज, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज द्वारा आयोजित “नौटंकी समारोह 2025“ जो बहुचर्चित नाटककार एवं नौटंकीविद् स्वर्गीय विनोद रस्तोगी की स्मृतियों को समर्पित है, जिसकी प्रथम संध्या में सोमवार को प्रयागराज के प्रतिष्ठित नाट्य दल “विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान” द्वारा “बंटवारे की आग” की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
प्रस्तुति में एक किसान परिवार के बंटवारे की कहानी के माध्यम से देश के बंटवारे व जाति में बांटने वालों और ऐसी साज़िशों से सतर्क रहने को दिखाया गया। प्रस्तुति के दौरान व समाप्ति पर दर्शक दीर्घा तालियों से गूंजती रही और सुधी जन संगीत का आनंद लेते अपने हाथों से ताल देते रहे।
मंच पर शुभम वर्मा, दिव्यांश राज गुप्ता, गजेन्द्र यादव, अभिलाष नारायण, अजय मुखर्जी, तुषार सौरभ, अनुज कुमार, प्रतिमा श्रीवास्तव व अहोना भट्टाचार्या ने अभिनय किया। मंच परे संगीत एवं हारमोनियम उदय चंद्र परदेसी, ढोलक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, नक्कारा बिंदेश्वरी प्रसाद, कोरस उत्कर्ष, शुभम, प्रतीक, अभिषेक, शांकू आदि। प्रकाश संयोजन सुजॉय घोषाल, प्रस्तुतकर्ता अभिलाष नारायण व परिकल्पना एवं निर्देशन अजय मुखर्जी का रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में लखनऊ चौथे से 15वें स्थान पर फिसला, रैंकिंग में आई बड़ी गिरावट, रायबरेली 7वें पर
Jeep Wrangler 4.84 लाख तो Compass 2.16 लाख रुपये हुई सस्ती, GST घटने से कंपनी ने किया कीमत में कटौती का ऐलान
CBI की नीति पर उठाए सवाल, नीरव मोदी केस में मुंबई की विशेष अदालत ने पहले आरोपी को किया बरी, जानिए पूरा मामला
दिल्ली में बाढ़ के बाद कीचड़-गंदगी ने बढ़ाई लोगों की टेंशन,पीड़ितों का आरोप; प्रशासन से नहीं मिल रही कोई मदद
Gen Z के गुस्से का निशाना बना नेपाल का संसद भवन, जानें कितने करोड़ में हुआ था निर्माण