मंडी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के उपमंडल गोहर में ब्लॉक परियोजना प्रबंधन इकाई बीपीएमयू ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी जाइका के सहयोग से आठ सिंचाई परियोजना स्थलों पर किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले ऑफ सीजन मटर और गोभी के बीज वितरित किए। इनमें एफआईएस सुरथी-थाची, गद्दीमन-मझोठी, देओली-देलग टिक्करी, बरजोहडू-कोट, सन्दोआ, खरखन खड्ड-लेहोटी, नोगी खड्ड-कांडलू और कांडलू-बिठरी शामिल हैं।
इस अवसर पर लगभग 125 किसानों को बीज उपलब्ध कराए गए। ऑफ सीजन बीज ऐसी किस्मों के होते हैं जो मौसम और तापमान के उतार-चढ़ाव को सहन कर, सामान्य समय के अलावा भी बेहतर उपज देते हैं। इनसे किसान गर्मी और बरसात में भी फसल ले पाते हैं, जिससे उन्हें बेहतर बाज़ार मूल्य और अतिरिक्त आमदनी मिलती है।
बीपीएमयू टीम ने किसानों को लाइन बुआई और स्टेकिंग तकनीकों को अपनाने की सलाह दी, जिससे पौधों की वृद्धि, फलियों की गुणवत्ता और उपज में 20 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि संभव है। साथ ही फसल की समय-समय पर निगरानी, कीट व रोग नियंत्रण तथा जल प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की भी हिदायत दी गई। किसानों ने इस पहल के लिए जाइका और बीपीएमयू का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास उन्हें आधुनिक और टिकाऊ खेती की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
Rahul Gandhi 17 अगस्त से छेड़ रहे हैं ये लड़ाई, कर दिया है ऐलान
64 साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्रामˈ सोना कीमत जान नहीं होगा यकीन
UP MLA Pooja Pal Expelled From Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला, अतीक अहमद पर कार्रवाई का हवाला देकर सीएम योगी की तारीफ की थी
ग्रैंड चेस टूर के रैपिड सेक्शन के अंतिम दिन चौथे स्थान पर पहुंचे भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश
सिनसिनाटी ओपन: डिफेंडिंग चैंपियंस सिनर और सबालेंका क्वार्टर फाइनल में