गांधीनगर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले मुझपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना के मामले में गुरुवार को राजमार्ग और भवन विभाग के एक कार्यपालक अभियंता, दो उप कार्यपालक अभियंता और एक सहायक अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए थे।
वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले मुझपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना के बाद से मुख्यमंत्री ने राजमार्ग और भवन विभाग तथा संबंधित जिला कलेक्टरों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखते हुए राहत और बचाव कार्य को लेकर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञों की टीम को दुर्घटनाग्रस्त मुझपुर-गंभीरा पुल की अब तक हुई मरम्मत, निरीक्षण, गुणवत्ता जांच जैसी बातों पर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
विशेषज्ञों की टीम ने दुर्घटना स्थल के निरीक्षण के बाद प्रारंभिक जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद जिम्मेदार पाए गए अधिकारियों- एन.एम. नायकावाला (कार्यपालक अभियंता), यू.सी. पटेल (उप कार्यपालक अभियंता), आर.टी. पटेल (उप कार्यपालक अभियंता) और जे.वी. शाह (सहायक अभियंता) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया है।
इसके अतिरिक्त, राज्य के अन्य पुलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक हित में उनकी भी तुरंत सघन जांच करवाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।
—-
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
सिर्फ ₹1 लाख में शुरू करें सर्जिकल कैप का बिजनेस, कमाएं ₹3 लाख महीना
दिल्ली-NCR से हरियाणा तक भूकंप के झटके, लगातार दूसरे दिन हिली धरती, झज्जर में था केंद्र, दहशत में आए लोग
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिला फोर्टी का प्रतिनिधिमंडल
उत्तराखंड में खुलेगा त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय का कैंपस
तालाब में स्पान डालने के 15 दिन बाद ही रासायनिक उर्वरक का करें प्रयोग : डॉ. शशिकांत