Next Story
Newszop

बाबा साहेब के जयंती के अवसर पर तीन दर्जन शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता को मिला मेडल

Send Push

पूर्वी चंपारण,15 अप्रैल . जिले के तुरकौलिया प्रखंड स्थित सभागार में बाबा साहेब के जयंती के उपलक्ष पर आयोजित संकल्प सभा में तीन दर्जन शिक्षक व समाजिक कार्यकर्ता को मेडल देकर सम्मानित किया गया.

आयोजन की अध्यक्षता अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेडमास्टर मुना राम व संचालन सचिव शिक्षक राजकुमार राम ने किया. कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचार को आत्मसात करने पर जोर दिया गया. मौके पर सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले करीब तीन दर्जन सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक व कर्मचारी को सीओ संतोष कुमार, पत्रकार अजय कुमार, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान, दारोगा मंजय कुमार के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया.

सम्मानित होने वालों में शिक्षक प्रीतेश रंजन, धर्मेंद्र सिंह, संगीता यादव,रूपनारायण राम, किरण राम, विजय राम,सकलदेव राम, दीपक पासवान, शिवनाथ राम, राजकुमार बैठा, मनीष कुमार, अवधेश मांझी, रामजीवन भारती, जटाशंकर राम, वीरेंद्र कुमार, परवेज आलम, राजेश मांझी, रूपलाल राम, सहित अनेक है. कार्यक्रम में हरसिद्धि, कोटवा, मोतिहारी, तुरकौलिया सहित अन्य प्रखंड के लोग शामिल हुए.

—————

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now