मंदसौर, 5 अप्रैल . कलेक्टर अदिती गर्ग ने शनिवार को संजय गांधी उद्यान मंदसौर में पुस्तक मेले का शुभारंभ किया. निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चलेगा. मेले का समय दोपहर 12:00 बजे से सांय 08:00 बजे तक रहेगा. पुस्तक मेले का उद्देश अभिभावकों/छात्रों को उचित मूल्य / रियायती दरों पर पुस्तके एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना है.
मेले में पहली कक्षा से कक्षा 12 वीं तक के छात्रों को अन्य प्रकाशकों की पुस्तको पर प्रिंट रेट से 20 प्रतिशत कम एवं एन.सी.आर.टी. पुस्तके नेट रेट पर उपलब्ध होगी, साथ ही ए-5 कॉपीयों पर प्रिंट रेट से 40 प्रतिशत कम मुल्य पर अभिभावकों एवं छात्रों को उपलब्ध होगी. पुस्तक मेले में निजी विद्यालयों की गणवेश, टाई, मौजो पर 10 प्रतिशत की छूट रहेगी. मंदसौर जिले में जिला प्रशासन द्वारा पहली बार आयोजित किए गए पुस्तक मेले से अभिभावक पर वित्तिय बोझ कम पड़ेगा. पुस्तक मेले में ओक्सफोर्ड, पियरसन, नवनित, नेक्स्ट एजुकेशन, मेक मिलन, ओरियंटल, ब्लेकसान, गुडलक प्रकाशक एवं अन्य प्रकाशको की पुस्तके केवल मेला अवधि में रियायती दरो पर उपलब्ध रहेगी. मंदसौर जिले के समस्त अभिभावक पुस्तक मेले से रियायती दरो पर पुस्तके एवं शैक्षणिक सामग्री खरीद कर लाभ उठाएं.
—————
/ अशोक झलोया
You may also like
पीसीबी ने वनडे सीरीज में 0-3 से हार के बाद न्यूजीलैंड के प्रशंसकों के साथ हुई लड़ाई पर खुशदिल शाह का बचाव किया
इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए संतरा, वरना हो सकता है नुकसान ⁃⁃
ध्वजाराेहन के साथ प्रदेश कार्यालय में मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का 45वां स्थापना दिवस
जींद में महिला की हत्या की जांच सीआईए को सौंपी
यमुनानगर: रेलवे पुलिस ने अफीम सहित युवक दबोचा