Next Story
Newszop

सड़क दुर्घटना के लंबित मामलों का समय पर करें अनुसंधान : आईजी

Send Push

रांची, 15 अप्रैल . दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश झा ने मंगलवार को वाहन दुर्घटना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. हाल के दिनों में रांची जिला के राहे, मांडर, नगड़ी, तमाड, सदऱ थाना में वाहन दुघर्टना में दर्ज मामलों का समीक्षा की. इस दौरान ग्रामीण एसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी एवं अनुसंधानकर्त्ताओं मौजूद थे.

समीक्षा के क्रम में सड़क दुर्घटना से संबंधित लंबित मामलों का अनुसंधान ससमय पूर्ण करने का निर्देश आईजी ने दिया. साथ ही अनावश्यक रूप से रोड, होटलों के बाहर खड़े वाहनों के विरुद्ध मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने और लापरवाही पूर्ण घटनाओं की रोकथाम के लिए कई निर्देश भी दिए गए.

आईजी ने बताया कि लगातार ऐसी सूचना प्राप्त होती है कि सड़क किनारे, होटलों के बाहर एवं अन्य स्थानों पर ब्रेक डाउन होने और अन्य कारणों से रोड सेफ्टी के नियम पार्किंग लाइट, रेडियम बोर्ड एवं अन्य सुरक्षा मार्क का पालन नहीं करते हुये नियम विरुद्ध वाहन को लगा दिया जाता है. इसके कारण वाहन दुर्घटना होती है और लोगों के जान भी जाती है.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now