Next Story
Newszop

भोपालः बिना अनुमति संचालित क्लिनिक्स की जांच दूसरे दिन भी जारी

Send Push

– कार्यवाही के डर से कई क्लिनिक्स पर डला ताला

भोपाल, 12 अप्रैल . मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल कार्यालय द्वारा क्लिनिक्स की जांच दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर चिकित्सा व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों की डिग्री, चिकित्सा पद्धति, काउंसिल का पंजीयन, मप्र उपचार्यगृह एवं रूज़ोपचार संबंधी स्थापना अधिनियम, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम , गुमास्ता लाइसेंस की जांच की. कार्यवाही के डर से कई संचालकों ने अपने क्लिनिक्स बंद रखे. इन क्लिनिक्स पर विभाग की टीम नजर रख रही है.

स्थानीय पुलिस, नगर निगम एवं प्रशासन का सहयोग भी लिया जा रहा है. एक दिन पहले ही विभाग की टीम ने निजी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया था. जिसके बाद सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने चार क्लिनिक्स को नोटिस जारी कर संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करवाया था. अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई हेतु पुलिस, नगर निगम, औषधि प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण मंडल को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है.

शनिवार को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रितेश रावत, सब डिविजनल मेडिकल ऑफिसर डॉ अश्विन भंबल एवं डॉ अभिषेक सेन, सूचना के आधार पर अशोका गार्डन स्थित गुप्ता क्लीनिक एवं प्लेटिनम प्लाजा स्थित शुद्धि क्लीनिक पर जांच के लिए पहुंचे, हालांकि कार्यवाही के डर से संचालकों ने क्लीनिक बंद रखे. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शुद्धि क्लिनिक के कहीं अन्य स्थान पर संचालित होने की भी जांच की जा रही है. जांच दलों को ऐसी ही स्थित कई अन्य स्थानों पर भी मिली.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरीक्षण की कार्यवाही निरंतर जारी है. बिना अनुमति चल रहे चिकित्सा संस्थानों पर विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है. रजिस्टर्ड चिकित्सा व्यवसायी, पैथी के उल्लंघन इत्यादि मानकों को भी देखा जा रहा है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now