पुलिस ने भीड़ से युवकों को बचाया, कार्रवाई का आश्वासन देकर कराया शांत
अलीगढ़, 24 मई . हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अलहदादपुर के पास हिंदूवादी संगठनों और भीड़ ने गोकशों की गाड़ी को रोक कर चार लोगों पीट दिया. आक्राेशित भीड़ ने इस दाैरान गाड़ी को पलटाकर आग लगा दी. माैके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाते हुए युवकों को भीड़ के चंगुल से बचाते हुए हिरासत में लेकर अस्पताल भिजवाया. मामले में हिन्दू संगठन ने हंगामा किया. एसपी ग्रामीण ने मामले में कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया.
पुलिस अधीक्षक देहात अमृत जैन ने बताया कि पनेठी में हिंदू संगठनाें व ग्रामीणाें ने शनिवार सुबह पशुओं के मांस से भरे एक वाहन को रोक लिया. इस दौरान उसमें सवार चार युवकों को पकड़कर भीड़ पीटने लगे और वाहन में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाते हुए चाराें युवकाें को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में सड़क जाम कर हंगामा करने वाले लोगों को कार्रवाई के लिए आश्वस्त कर शांत कराया.
एसपी ने बताया कि सभी आरोपिताें की जांच की जा रही है. वाहन से बरामद मांस की पशु चिकित्सक से सैम्पलिंग कराते हुए जांच काे लैब भेजा
गया है. प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हरदुआगंज पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है. जांच के क्रम में जो भी तथ्य सामने आयेगें उसके
आधार पर गिरफ्तारी व विधिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
बेहतरीन शिक्षा से होता है बच्चों का भविष्य उज्ज्वलः बुटोला
योग केवल व्यायाम नहीं, यह भारत की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत है।— डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ,
कानपुर प्राणि उद्यान में नीलगाय की मौत, जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे सैंपल
बांग्लादेश नाजुक मोड़ पर, अंतरिम सरकार चुनाव का मसौदा सामने लाए, सेना को विवाद में घसीटना संप्रभुता के लिए खतरा: अमीर शफीकुर्रहमान
गुरुग्राम: विपक्ष की सरकारों ने अहिल्याबाई होलकर के इतिहास को छिपाया: डा. सुधा यादव