अंबिकापुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उनके विधायक, सांसद और मंत्री उपस्थित रहे। एक-एक करके सभी भाजपा के विधायक और मंत्री शिविर के अंदर चले गए। तीन दिवसीय शिविर में मीडिया का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है। यहां तक कि शिविर में सभी विधायक, सांसद और मंत्रियों का फोन भी अंदर ले जाने नहीं दिया गया। बाहर ही सभी के मोबाइल जमा करवा दिया गया।
फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके सभी विधायक, मंत्री और सांसद का मैनपाट तिब्बती कैम्प नंबर-1 के कम्युनिस्ट हाल नंबर तीन में प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ अंबिकापुर में भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय चिंतन और प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा सोमवार को होगा। शिविर 7 से 9 जुलाई तक चलेगा, जिसमें पार्टी के सभी 54 विधायक और सांसद शामिल होंगे। शिविर के दौरान कुल 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पार्टी की रीति-नीति, संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा