हरिद्वार, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में *हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम* अभियान के अन्तर्गत आज हरिद्वार जिले में अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क ज्वालापुर के साथ ही वटवृक्ष सुनहरा रुड़की, स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ कोतवाली के सामने हरिद्वार, राजा विजय सिंह स्मारक कुंजा बहादुरपुर, स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ रुड़की, भगवानपुर, लक्सर तथा बहादराबाद में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शहीद जगदीश वत्स पार्क निकट जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर संगठन के अध्यक्ष देशबंधु, वीरेन्द्र कुमार गहलौत, अरुण पाठक तथा कैलाश वैष्णव सहित उपस्थित सेनानी परिवारों तथा गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलियां समर्पित कीं।
संगठन के अध्यक्ष देशबंधु ने 14 सितम्बर में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तथा 25-26 अक्टूबर 2025 में अमृतसर पंजाब में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवार राष्ट्रीय सम्मेलन की जानकारी दी। इन सम्मेलनों में 2027 में होने वाली जनगणना में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों की गणना अलग से करने की मांग को आज दोहराया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिशंकर सैनी, कैलाश वैष्णव, वीरेन्द्र गहलोत, आदित्य गहलोत, अनुराग सिंह गौतम, परमेश चौधरी, अरविंद कौशिक, रमेश चंद्र गुप्ता, सुखवीर सिंह, मंजुलता भारती, सुरेंद्र कुमार छाबड़ा, नरेन्द्र कुमार वर्मा तथा शीशराम सिंह सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
भाजपा सरकार आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार चाहती है छीनना: अखिलेश यादव
एक पौधे को अगर हम जीवन देंगे तो भविष्य में वृक्ष बनकर वह भी हमें जीवन देगा : मुख्यमंत्री योगी
आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पाण्डेय और सचिव बने सीए संजय तलवार
श्रावण मास की तैयारियां तेज़: काशी विश्वनाथ धाम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध