नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस लगातार तीसरे साल यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। टूर्नामेंट आयोजकों ने गुरुवार को उनके नाम वापसी की पुष्टि की।
30 वर्षीय किर्गियोस पिछले कुछ सालों से पैर, घुटने और कलाई की चोटों से जूझ रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने केवल पांच एकल मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
किर्गियोस का करियर का सबसे सफल वर्ष 2022 रहा था, जब वे विंबलडन फाइनल तक पहुंचे थे और न्यूयॉर्क में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि चोटों के कारण उनका करियर लगातार प्रभावित होता रहा। उन्होंने 2023 में सिर्फ एक मैच खेला, जबकि 2024 पूरा साल मिस किया। इस साल भी मार्च में मियामी ओपन की दूसरी राउंड हार के बाद से उन्होंने कोई एकल मैच नहीं खेला है।
किर्गियोस की जगह मुख्य ड्रॉ में एक ‘लकी लूजर’ को शामिल किया जाएगा। यूएस ओपन के इस साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम के एकल मुकाबले रविवार से शुरू होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Video: कामवाली बाई पेशाब कर रोज धुले बर्तनों पर छिड़कती थी, Video Viral देख घरवालों के उड़े होश
War 2: ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्म 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, बजट का कमा चुकी हैं....
किसान विरोधी भाजपा सरकार अन्नदाताओं के धैर्य की अब और परीक्षा न ले: Dotasra
एक माह तक करें इन तीन चीज़ो का सेवन शरीर ऐसाˈˈ बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
टीकाकरण और नसबंदी के बाद आवारा कुत्तों को आश्रय गृहों से छोड़ा जाएगा : सुप्रीम काेर्ट