सरायकेला, 18 अप्रैल . पुलिस ने चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में हुई हत्या मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
चांडिल अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना 15 अप्रैल की रात करीब 2:30 बजे की है. मोहम्मद हुसैन नामक व्यक्ति की हत्या ताजनगर स्थित तस्लीमा नेता के घर के पीछे की बाउंड्री के पास की गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से खून से सना पत्थर और ईंट बरामद किया गया. मृतक की पत्नी अरीबा परवीन के बयान पर कपाली ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें मोहम्मद सहबान, साजन और अफाक को नामजद आरोपित बनाया गया था. मामले की त्वरित जांच करते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपितों में मो. सलाउद्दीन, मो. अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू और मो. कलीम शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर, ईंट और मृतक का टूटा हुआ एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया. इसके अतिरिक्त सलाउद्दीन और सोनू से अन्य दो एंड्रॉयड फोन और कलीम से एक फोन जब्त किया गया है.
पुलिस के अनुसार, सलाउद्दीन पूर्व में भी दो मामलों में आरोपित रह चुका है, जिनमें से एक में उस पर हत्या की कोशिश और दूसरे में हत्या का आरोप है. पुलिस अब अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और मामले में आगे की जांच जारी है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन चीजों को घर पर भूलने की गलती ना करें, आएगी बहुत काम
बांग्लादेश की पाकिस्तान से मुआवज़े और माफ़ी की मांग पर दोनों देशों का मीडिया क्या कह रहा है
Libra People Personality: तुला राशि, संतुलन में छिपा है जीवन का रहस्य
जेईई मेन में हर्ष झा का शानदार प्रदर्शन, 100 पर्सेंटाइल हासिल करने का खोला राज
भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने एसीपी को सौंपा पत्र