एक युवक घायल, हालत गंभीर
गाजियाबाद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंडी व्यापारियों की बैठक में बाहरी लोग घुस आए और कई राउंड गोलियां चलाई। इस दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर डीसीपी (हिंडनपार) निमिष दशरथ पाटिल भी मौके पर पहुंचे।
व्यापारियों ने बताया कि रविवार की शाम करीब 7:00 बजे कुछ लोग मंडी में आए। एस- ए 16, 17 के सामने उन्होंने आकर कहा कि इन दुकानों के सामने की जगह मंडी समिति ने हमें एलाट कर दी है। इन जगहों पर माल हम बेचेंगे। व्यापारियों ने इसका विरोध किया और आज 10:00 बजे मीटिंग की। आज 11:00 मीटिंग चल रही थी। मंडी प्रधान ज्ञानचंद यादव, विजेंद्र यादव,चौधरी अजय, भारत भाटी , हाजी यूनुस हाजी शमशाद वगैरह सब मीटिंग में उपस्थित थे। इसी दौरान कुछ लोग स्कॉर्पियो से आकर उतरे और जबरदस्ती मीटिंग में शामिल होने लगे। मौजूद पदाधिकारियों ने जब उनका विरोध किया तो लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान एक गोली एक युवक को लगी। उधर मौके पर मौजूद डीडीपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि करीब 11:30 बजे मंडी में गोलियां चली है इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ में खुद मौके पर पहुंचे हैं और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आगे बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तकˈ घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवाˈ दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
काला धागा: किस राशि के लिए है शुभ और किसके लिए अशुभ?
Carrier Horoscope : गजकेसरी योग में बजरंगबली की कृपा से मिलेगा प्रमोशन और धन लाभ, जाने किसे आर्थिक मामलो में रहना होगा सावधान
काले धागे के फायदे: आयुर्वेदिक उपाय से नाभि की समस्याओं का समाधान