अगली ख़बर
Newszop

पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी

Send Push

21 अक्टूबर, 2025 (Udaipur Kiran News) . कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पावर्ड बाय स्कैपिया के मुकाबले में अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 (15-13, 14-16, 17-15, 15-9) से हराकर अपने अभियान का अंत किया. एरिन वर्गीस को शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

अहमदाबाद ने बत्तूर बत्सुरी की जबरदस्त सर्विस और अटैक से पहले सेट में बढ़त बनाई, लेकिन कोच्चि के जसजोध सिंह की सुपर सर्व और ब्लॉक ने स्कोर बराबर किया. अमरिंदरपाल सिंह के मजबूत डिफेंस ने टीम को पहला सेट जीतने में मदद की.

दूसरे सेट में एरिन की तेज सर्विस और अहमदाबाद के नंदगोपाल-और अखिन के बदलाव ने खेल को बराबरी पर ला दिया. लेकिन तीसरे सेट में निकोलस मारेचल और जसजोध की तेज़ स्पाइक्स ने कोच्चि को नियंत्रण में ला दिया. हेमंत और अमरिंदरपाल के सटीक अटैक्स और लिबरो एलन आशिक की रक्षात्मक मूव्स ने अहम अंक बनाए.

चौथे सेट में कोच्चि की टीम ने लगातार दबाव बनाते हुए अर्शाक सिनान की गलत सर्विस का फायदा उठाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने टूर्नामेंट से विदाई ली, जबकि अहमदाबाद पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका था.

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें