जींद, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक व कंडेला जन कल्याण फाउंडेशन व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने गुरूवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें लिव इन रिलेशनशिप को खत्म करने की बात कही गई। साथ ही लड़का व लड़की की शादी माता-पिता की सहमती से की जाए व हरियाणा सरकार को सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने जो विधानसभा में आवाज उठाई है, उस पर गंभीरता से अमल करवाया जाए।
पंजाब व हरियाणा में बाढ़ प्रभावित लोगों को संगठन की तरफ से व केंद्र व पंजाब और हरियाणा सरकार से मांग की कि लोगों की हरसंभव मदद की जाए। हरियाणा प्रदेश के सभी गांव मिलकर पंजाब में बाढ़ ग्रस्त लोगों की पूरी तरह से मदद करें। कंडेला ने बताया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जो बयान दिया है, हर परिवार में तीन बच्चों को लेकर यह बयान आज के समय को देखते हुए दिया गया है। क्योंकि आज के समय में किसी भी परिवार में दुर्घटना हो जाने पर परिवार सदमें में पहुंच जाता है। इसलिए दो या तीन बच्चे होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजनीति या पंचायती या सामाजिक क्षेत्र में व्यक्ति 80 वर्ष की आयु तक स्वस्थ है तो समाज सेवा करते रहना चाहिए।
कंडेला ने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी की जाए, जो किसान इससे वंचित रह गए हैं उनको इसका लाभ दिया जाए। उन्होंने हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की कि सहकारी बैंकों में जो बिना बयाज के एक लाख तक का का लोन दिया जाता है, उसको बढ़ाकर पांच लाख किया जाए। कंडेला ने कहा कि सर्वखाप कंडेला जन कल्याण फाउंडेशन व भारतीय किसान मजदूर यूनियन का जो संयुक्त संगठन बना हुआ है, पूरे उत्तरी भारत में मजबूती से कार्य कर रहा है।
इसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारीयों से आह्वान किया गया है। इस संगठन में ज्यादा से ज्यादा और नए लोगों को जोड़ा जाए ताकि संगठन को और मजबूती मिल सके। इन सभी मुद्दों को लेकर प्रदेश, राष्ट्रीय स्तर पर कई कमेटियों का गठन किया गया है जो इन सभी मुद्दों को लेकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। हरियाणा को नशा मुक्त करना, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना व सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने की बात कही गई।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
वॉशिंग मशीन में` कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
गयाजी में विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का शुभारंभ, पिंडदानी पुरखों की मोक्ष प्राप्ति की कामना लेकर पहुंचेंगे
एशिया कप हॉकी : भारत ने चीन को 7-0 से हराया, फाइनल में कोरिया से होगा सामना
पाकिस्तान नहीं! आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, यह दो टीमें खेल सकती हैं एशिया कप 2025 का फाइनल
Bihar Election 20205: बिहार बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं से बहस करने वाली टीचर को मिला नोटिस