भागलपुर, 24 मई . नवगछिया पुलिस जिला में रंगरा थाना क्षेत्र में बीते देर रात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी सनोज मंडल उर्फ गुरुदेव मंडल मुठभेड़ में मारा गया. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक की है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुदेव मंडल अपने साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है. सूचना के आधार पर एसटीएफ और नवगछिया पुलिस ने मौके पर छापेमारी की. पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान गुरुदेव मंडल और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें गुरुदेव मंडल मारा गया. घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि गुरुदेव के खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे. वहीं रेंज आईजी विवेक कुमार ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
असदुद्दीन ओवैसी जहां भी जाएंगे पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे : वारिस पठान
हैरी ब्रुक ने हवा में उड़कर लपका चमत्कारी कैच, खुद कप्तान स्टोक्स भी रह गए हैरान; VIDEO
ENG vs IND: आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? हेड कोच अजीत अगरकर ने दिया चौंकाने वाला बयान
आईपीएल 2025: किस धुरंधर को मिलेगी टाटा की चमचमाती नई कार? जानिए स्पेसिफिकेशन्स और संभावित कीमत
सुजुकी का इलेक्ट्रिक कदम: भारत में पहले ई-स्कूटर का उत्पादन शुरू, 95 किमी की शानदार रेंज