दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार फिल्म ‘अद्भुत’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी शानदार अदाकारी को एक बार फिर खूब सराहा गया. यह फिल्म सीधे सोनी मैक्स टीवी चैनल पर प्रसारित की गई थी. अब नवाजुद्दीन एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं फिल्म ‘कोस्टाओ’ के जरिए, जिसका निर्देशन सेजल शाह ने किया है.
हाल ही में फिल्म ‘कोस्टाओ’ का टीजर रिलीज़ किया गया है, जिसमें नवाजुद्दीन एक दमदार और रौबदार कस्टम अधिकारी के किरदार में नजर आये. उनका लुक और अंदाज़ फैंस के बीच काफी चर्चा में है. ‘कोस्टाओ’ एक हाई-ऑक्टेन क्राइम ड्रामा है, जिसकी कहानी गोवा के सबसे बड़े तस्कर से टक्कर लेने वाले एक बेखौफ कस्टम अधिकारी के जीवन से प्रेरित है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका निभा रहे हैं. एक ऐसा किरदार जो ईमानदारी, हिम्मत और जुनून की मिसाल है.
फिल्म में नवाज के साथ प्रिया बापट और किशोर कुमार हुली भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘कोस्टाओ’ सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज़ होगी. हालांकि, इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
पूर्व मंत्री खाचरियावास के घर ईडी की छापेमारी, 19 ठिकानों पर टीम कर रही जांच
Russia-Ukraine war: रूस ने यूक्रेन पर किया साल का सबसे बड़ा हमला, मारे गए इतने लोग की....
ट्रंप की मांगों पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने दी ये चुनौती तो रोकी गई करोड़ों की फंडिंग
अनूठी पहल: बेटियों की शादी एक रुपये में की थी, अब बेटे की शादी में भी एक रुपया ही लिया
Health Tips: रोज सुबह इस तरीके से पी लें किशमिश का पानी, वज़न हो जाएगा झट से कम