औरैया, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के बिधूना तहसील के अंतर्गत बेला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई. हादसा बेला-दिबियापुर मार्ग पर नुनारी गांव के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल जिला अस्पताल चिचोली भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई.
मृतकों की पहचान कन्नौज जनपद के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के गांव महादेव का पुरवा निवासी अजीत सिंह (36) पुत्र रामविलास और जितेंद्र सिंह (35) पुत्र कमलेश के रूप में हुई है. बताया गया कि दोनों किसी कार्य से मोटरसाइकिल से बेला की ओर जा रहे थे, तभी नुनारी गांव के पास यह हादसा हो गया.
बेला थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि हादसा मंगलवार देर रात का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. परिजनों को सूचना दे दी गई, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
Rajasthan: जैसमेर के बाद बाड़मेर में स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों की जलकर मौत, देर रात हुआ हादसा, डीएनए सैंपल से होगी पहचान
क्या विराट कोहली छोड़ देंगे RCB का साथ? पूर्व खिलाड़ी ने समझाया पूरा मामला, कहा: अपना आखिरी मैच...
Congress Vs RJD In Bihar: तेजस्वी और राहुल में 65 और 58 का फंसा पेच तो कांग्रेस ने शुरू किया खेल!, बिहार में इतने उम्मीदवारों को बांट दिया टिकट
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
कलावा: पहनने का सही समय और धार्मिक महत्व