उमरिया, 19 अप्रैल . मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 43 में पाली थाना क्षेत्र के घुनघुटी चौकी अंतर्गत जेके काम्प्लेक्स के नजदीक घुनघुटी और शहडोल के बीच शनिवार को सड़क किनारे एक अधजली कार खड़े होने की सूचना पर पाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार की जांच की तो उसकी डिक्की में अज्ञात युवक का जला हुआ शव मिला. शव मिलते ही मौके की सूचना पाली एसडीओपी को दी गई और उनके द्वारा एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं सभी को सूचना दी गई सभी लोग मौके पहुंच कर अपना काम करने लगे.
पाली एसडीओपी शिव चरण बोहित ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां जली हुई कार खड़ी थी, उसकी डिक्की में पूर्ण रूप से जला हुआ शव मिला है, अभी कार का पता किया जा रहा है, वहीं शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं, उसका डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा, साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे कि शायद कोई सूत्र हाथ लग जाय. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. हो सकता है कि हत्या करके शव को कार के साथ जला दिया गया हो. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा, अभी कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
17 साल की लड़की ने 16 साल के लड़के के साथ भागकर की शादी, प्रेग्नेंट होने पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, बोली- पति के साथ ही रहूंगी….!! ⑅
लद्दाख के दुर्गम इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी, दूरदराज के गांवों को सशक्त बना रही भारतीय सेना
किसी पोस्ट को लाइक करना अश्लील या भड़काऊ प्रकाशन प्रसारण नहीं माना जा सकता : हाईकोर्ट
पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर विहिप ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन की मांग
फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए प्रसिद्ध यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर ने मुख्यमंत्री से की भेंट, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा