हुगली, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के हिन्दमोटर में रविवार को आयोजित सामूहिक रुद्राभिषेक के कार्यक्रम के शिरकत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उसे समाजविरोधियों और आतंकवादियों की पार्टी करार दिया।
दरअसल, पटना के पारस हॉस्पिटल कांड के आरोपितों की पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी के बाद श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा नेता सुकांत मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी और शामिक भट्टाचार्य समाजविरोधियों को संरक्षण देते हैं। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि क्या कल्याण ये प्रमाणित कर सकते हैं कि भाजपा समाजविरोधियों को संरक्षण देती है? मैं ये कह सकता हूं कि तृणमूल कांग्रेस समाजविरोधियों और आतंकवादियों की पार्टी है। कल्याण बनर्जी के दाएं बाएं समाजविरोधी रहते है। पूरी तृणमूल कांग्रेस समाजविरोधियों से भरी पड़ी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
मानसून सत्र : विपक्ष ने की इन मुद्दों पर चर्चा की मांग, सत्तापक्ष के नेता तैयार
'लाडो लक्ष्मी योजना' के लिए हरियाणा सरकार तैयार, कृष्ण बेदी बोले- 50 लाख महिलाओं को होगा लाभ
सिनेमा के रखवाले अपने ही एक फिल्म फेस्टिवल को जीवित रखने में नाकाम : हंसल मेहता
आठ प्रमुख उद्योगों ने जून में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि की दर्ज; सीमेंट, रिफाइनरी उत्पादन में तेजी
'औलाद के लिए न छोड़कर जाएं धन-दौलत', जानिए जया किशोरी ने माता-पिता क्यों दी ये बड़ी चेतावनी ?