शिवपुरी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में अनियमितताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पिछोर में बड़ी कार्रवाई की गई है।
बुधवार को तहसील पिछोर में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जगदीप सिंह एवं थाना पिछोर के प्रधान आरक्षक दिलीप राजावत की संयुक्त टीम ने वाहन की जांच की। जांच के दौरान वाहन में हाथ से सिली हुई 20 बोरियों में कुल 9 क्विंटल चावल लोड पाया गया, जो बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक कमलेश गुप्ता द्वारा चावल को निजी उपयोग का बताया गया, किंतु वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
जांच में संदेहास्पद पाए गए चावल को संस्था प्रबंधक पंकज गुप्ता की उपस्थिति में उचित मूल्य दुकान क्रमांक 0507049 के विक्रेता बीरेन्द्र चौधरी की सुपुर्दगी में दिया गया। साथ ही पिकअप वाहन को जब्त कर थाना पिछोर की अभिरक्षा में सौंपा गया। संबंधित वाहन चालक कमलेश गुप्ता पुत्र स्व. कालूराम गुप्ता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की निगरानी के लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे तथा अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
मजेदार जोक्स: सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए
बैठक से पहले 'इंडिया' गठबंधन से आम आदमी पार्टी अलग, विपक्ष के लिए क्या यह झटका है?
अगर रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप नहीं किया होता तो...पूर्व चयनकर्ता ने बताया क्यों हुए थे निराश
आज इन 5 राशियों के लिए बन रहे अप्रत्याशित लाभ और मनचाही सफलता के योग, जाने किसको आज धन, व्यापार और करियर में होगा चौतरफा लाभ
मजेदार जोक्स: जिम जाया करो खा-खाकर पेट निकल आया है