जबलपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । किसानों को गुणवत्ता पूर्ण खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार जिले में कृषि आदान विक्रय प्रतिष्ठानों के निरीक्षण की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी सिलसिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को विकासखंड सिहोरा के ग्राम जुझारी स्थित हनुमंत फर्टिलाइजर को लगातार कई दिनों से बंद रखने तथा निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर सील कर दिया गया है।
कृषि उप संचालक डॉ एस के निगम ने बताया कि क्षेत्र के किसानों से भी इस प्रतिष्ठान के लगातार बंद रहने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण के लिये पहुँचे उर्वरक निरीक्षक सिहोरा जयपाल सिंह राठौर, अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल एवं सहायक संचालक रवि आम्रवंशी ने भी इस प्रतिष्ठान को बंद पाया। कृषि अधिकारियों ने मौके से ही प्रतिष्ठान को खुलवाने प्रोपराइटर आदर्श चतुर्वेदी से मोबाइल फोन पर संपर्क किया, लेकिन वे वहाँ नहीं पहुंचे। कृषि अधिकारियों द्वारा दोबारा संपर्क करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
कृषि उप संचालक ने बताया कि इस तरह की स्थिति पूर्व में भी निर्मित हुई है, जिससे कभी भी इस प्रतिष्ठान का निरीक्षण नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सहयोग नहीं करने की स्थिति में पंचनामा बनाकर हनुमंत फर्टिलाइजर के प्रतिष्ठान को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर को मोबाइल फोन से संपर्क कर उर्वरक निरीक्षक एवं जिला स्तरीय कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में ही सील खुलवाकर प्रतिष्ठान का निरीक्षण कराने तथा इसके बाद ही किसानों को कृषि सामग्री का वितरण करने के निर्देश दिये गये हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पिपलोदी हादसे के बाद झालावाड़ में मुआवजे और संवेदना, वीडियो में शिक्षा मंत्री ने पीड़ित परिवार को इतने लाख देने का किया एलान
इकबाल सिंह लालपुरा ने पंजाब सरकार पर लगाया सिख धर्म की मर्यादा के उल्लंघन का आरोप
मजीठिया विवाद को लेकर कैप्टन अमरिंदर और सीएम भगवंत मान के बीच तीखी नोकझोंक
Sukanya Samriddhi Yojana : छोटी सी बचत आपकी बेटी को बना देगी लखपति, 4 करोड़ से ज्यादा लोगो ने जताया भरोसा, जान लीजिए क्या है स्कीम
'इस्लामी प्रथा DAWAH के जरिए 2050 तक भारत का इस्लामीकरण' पाकिस्तान का यूपी धर्मांतरण कांड में बड़ा हाथ