प्रयागराज, 10 अप्रैल . संत जोसफ कॉलेज के कक्षा 7 के छात्र हरिस खान ने जयपुर में आयोजित AITA (सुपर सीरीज) अंडर-12 डबल्स टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खि़ताब अपने नाम कर देश में प्रयागराज का नाम रोशन किया.
उक्त जानकारी प्रतियोगिता आयोजन समिति के निदेशक सुमित गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 7-10 अप्रैल को हुई, जिसका फाइनल आज हुआ है. हरिस ने अपने साथी जयपुर के जयवीर हूडा के साथ मिलकर फाइनल में टॉप सीडेड प्रतिद्वंद्वियों हर्ष बंसल और अरिव गुप्ता को 2-6, 6-4, 10-5 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की है.
निदेशक ने बताया कि इससे पहले सेमीफाइनल में हरिस-जयवीर की जोड़ी ने दूसरे सीडेड टीम हर्षवर्धन यादव और मनन चौधरी को 6-1, 7-5 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था. यह जीत हरिस के लिए एक बड़ी सफलता है और उनके अथक परिश्रम व प्रतिभा का प्रमाण है. साथ ही साथ देश में प्रयागराज का नाम रोशन किया.
उन्होंने आगे बताया कि AITA (अखिल भारतीय टेनिस संघ) द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश भर के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें हरिस और जयवीर की जोड़ी ने अपनी मजबूत खेलकूद क्षमता का परिचय दिया. इस जीत के साथ हरिस ने अपने टेनिस करियर में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर भविष्य में और बड़ी सफलताएं हासिल करने की उम्मीद जगाई है.
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, वजह जानकर चौंक जाएंगे!
राजस्थान में शराब की कीमतों में आज से हुआ इज़ाफ़ा, जानिए आबकारी विभाग ने कितने प्रतिशत तक बढ़ाई कीमत
पत्तागोभी खाने से दिमाग में घुस जाते हैं कीड़े? डॉक्टर ने बताया पूरा सच‹
89 की उम्र में जिम में एक्सरसाइज करते दिखे धर्मेंद्र
अंतर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित