देहरादून, 14 अप्रैल . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून से कर्णप्रयाग (चमोली) में आयोजित बैशाखी धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक एवं विकास मेला-2025 का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की.
मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग में सरस्वती शिशु मन्दिर से बाजार की ओर पिण्डर नदी पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने. कर्णप्रयाग में बाजार के समीप एक पार्किंग का निर्माण किए जाने. नंदा देवी राजजात यात्रा को देखते हुए कनखुल टैक्सी स्टैण्ड के समीप बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किए जाने. शिमली में मोटर पुल के समीप पार्किंग का निर्माण किए जाने. राजकीय इंटर कॉलेज से सांकरीसेरा, पलेठी एवं पाडली तक सड़क का निर्माण कराए जाने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती एवं वैशाखी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो स्वयं सभी के मध्य उपस्थित होकर इस विशिष्ट मेले का साक्षी बनना चाहते थे, लेकिन पूर्व निर्धारित शासकीय व्यस्तताओं के कारण वर्चुअल माध्यम से ही जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा इस प्रकार के मेले क्षेत्र की आर्थिकी को मजबूत करने के साथ प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने का काम करते हैं. मेले हमारे समाज को जोड़ने के साथ ही लोक कलाकारों को एक सम्मानित मंच भी प्रदान करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा पीड़ित परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है. उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. चारधाम सड़क परियोजना, विभिन्न पर्वतीय नगरों को हेली सेवा से जोड़ना, सरकारी हेली एंबुलेंस की शुरुआत, एवं प्रदेश के कोने-कोने में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कार्य तेजी से आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के पूर्ण होने से पहाड़ों में रेल पहुंचाने का सपना भी साकार होने जा रहा है, जिससे कर्णप्रयाग सहित पूरे क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों के साथ प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में कार्य कर रही है. केदारनाथ धाम में करोड़ों की लागत से वृहद स्तर पर पुनर्विकास के कार्य किए जा रहे हैं. बदरीनाथ धाम में 424 करोड़ रुपये की लागत से मास्टर प्लान के अंतर्गत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. बाबा केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण की भी स्वीकृति भारत सरकार से प्रदान हो गई है.
————
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
इन चीज़ों को ऐसे सेवन किया तो 3-4 किलो वजन तुरंत होगा कम
सड़क हादसे में युवक की जान बचाने वाली सर्जरी: डॉक्टरों ने किया चमत्कार
शेरनी के बाड़े में गलती से पहुंचे युवक का खौफनाक अनुभव
इसकी 1 गांठ छाती और गले मे जमे कफ को जड़ से खत्म करे
गर्भवती महिलाओं को सांप क्यों नहीं काटते? जानें इसके पीछे का रहस्य