Next Story
Newszop

अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, साइबर थाना में मुकदमा दर्ज

Send Push

अयोध्या, 15 अप्रैल . अयोध्या में श्री राम मंदिर की सुरक्षा को खतरा होने के संबंध में चेतावनी भरा ई-मेल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पिछले दिनों मिला. ई-मेल में कहा गया कि सुरक्षा बढ़ा लो… अगर ऐसा नहीं होगा तो राम मंदिर को बम से उड़ा देंगे. इस धमकी भरे ई-मेल के बाद परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही इस संदिग्ध ई-मेल को लेकर मंगलवार को साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध ई-मेल तमिलनाडु से आया है. पुलिस एवं साइबर सेल ने ई-मेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान कर ली है.साथ ही, सुरक्षा के मद्देनजर ख़ुफ़िया एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) बीसी दुबे ने मंगलवार को बताया कि राम मंदिर की सुरक्षा सख्त कर दी गई है. संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.

—————————–

/ पवन पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now