देहरादून, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। शेष जिलों में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है। बारिश की आशंका को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी ने स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश से गाड़-गदेरे उफान पर हैं और भूस्खलन के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हैं। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओजरी के पास बंद है, जबकि उत्तरकाशी में एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 23 सड़कें अवरुद्ध हैं। पिथौरागढ़ में तवाघाट-घटियाबगड़-लिपुलेख, पिथौरागढ़-धारचूला-तवाघाट-सोबला और जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग मलबा आने से बंद हैं। एक एनएच (बीआरओ) और 18 ग्रामीण सड़कों को खोलने का कार्य जारी है। तहसील धारचूला के सुमदुंग गांव में 11 केवी लाइन वाशआउट होने से बिजली आपूर्ति बाधित है।
मैदानी क्षेत्रों में बारिश से जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है। बुधवार रात तहसील सदर के अंतर्गत रायपुर तपोवन थाना से 50 मीटर आगे नदी में डूबे अनिल कुमार (42, मूल निवासी चांदपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश) के शव को एसडीआरएफ ने वाणी विहार से बरामद किया। कालसी-चकराता मार्ग सुचारु है, लेकिन देहरादून में एक मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य मार्ग और 18 ग्रामीण सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना जताई है, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।
—–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
तोता उड़ता दिखे या सांप का बिल, सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य '
किस्मत की लकीरें पलट देने वाला चांदी का छल्ला, जिसे पहनकर भिखारी भी बन जाता है राजा। जानिए इसके चमत्कारिक लाभ '
दवाएं छोड़ दीजिए, लिवर को फिर से ताकतवर बनाने का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में, जानिए कैसे '
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है '
बीमारियों का काल कही जाती हैं ये सब्जियां, इनका सेवन करने से होता है शरीर में कमाल का बदलाव '